ड्राइविंग के साथ अपनी फिल्मों के गाने सुनते नजर आए कार्तिक आर्यन

ऐक्टर ने जब से बॉलिवुड इंडस्ट्री में एंट्री ली है, तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उनके फिल्मी करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। कार्तिक आर्यन रविवार की सुबह सड़कों पर अपनी कार में सवार होकर निकले। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों को गानों पर इंजॉय किया। इसके फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

सुबह सड़क पर निकले कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ के गाने ‘धीमे धीमे’, ‘अंखियों से गोली मारे’ और फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने ‘बम डिगी’ का आनंद लिया। कार्तिक आर्यन कार चलाते हुए गाने सुन रहे थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की यह फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आएंगी।

इस फिल्म के अलावा उनके पास ‘भूल भूलैया 2’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘आज कल’ फिल्मों के सीक्वल हैं। ‘भूल भूलैया 2’ में कियारा आडवाणी हैं और यह फिल्म 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी। ‘दोस्ताना 2’ में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। वहीं, ‘आज कल’ में कार्तिक आर्यन सारा अली खान के साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।

Source: Entertainment