भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन 9 विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम के 6 विकेट भी 152 रन तक झटक लिए।
देखें,
रहीम का संघर्षबांग्लादेश के जुझारू बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने दूसरी पारी में अकेले संघर्ष करते हुए लड़ाई को जारी रखा। रहीम ने भारत के दूसरे ही दिन जीत हासिल करने की उम्मीद को धूमिल किया। एक समय 13 रनों पर ही अपने चार विकेट खोने वाली बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए।
भारत ने 347 पर घोषित की पारीमेजबान भारत ने कप्तान विराट कोहली के 136, अजिंक्य रहाणे के 51 रनों के दम पर दूसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 347 रनों पर घोषित कर 241 रनों की बढ़त ली। कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 174 रनों से भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और 236 के कुल स्कोर पर तैजुल ने रहाणे की 51 रनों की पारी का अंत कर दिया। रहाणे ने 69 गेंदों पर 7 चौके लगाए। बांग्लादेश के लिए अल अमीन हुसैन, इबादत ने 3-3 विकेट लिए। अबु जायेद के हिस्से दो सफलताएं आईं और एक विकेट तैजुल को मिला।
बांग्लादेश को दूसरी पारी में भी मुश्किलेंपहली पारी में पांच विकेट लेने वाले इशांत शर्मा ने जहां से खत्म किया था दूसरी पारी में वहीं से शुरुआत की। उन्होंने पांचवीं ही गेंद पर शादमान इस्लाम को बिना खाता खोले पविलियन लौटा दिया और अपने दूसरे तथा पारी के तीसरे ओवर में कप्तान मोमिनुल हक को भी खाता नहीं खोलने दिया। उमेश यादव ने 9 के कुल स्कोर पर मोहम्मद मिथुन को पविलियन लौटा मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस पांच रनों के निजी स्कोर पर किसी तरह पहुंचे थे लेकिन इशांत ने यह सुनिश्चित किया कि वह इससे आगे नहीं जा पाएं।
Source: Sports