हॉन्ग कॉन्ग: ज्यादातर लोगों ने सुबह डाला वोट

हॉन्ग कॉन्ग
हॉन्ग कॉन्ग में जिला परिषदों के चुनावों के लिए रविवार को मतदान हो रहा है जिससे यह संकेत मिलेगा कि छठे महीने में पहुंच गए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के लिए जनता कितना समर्थन दे रही है। शहर में 18 जिला परिषदों में 452 सीटों के लिए मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी दिखीं।

हॉन्ग कॉन्ग में चल रहे प्रदर्शनों और स्थितियों को देखते हुए ज्यादातर लोग सुबह के समय मतदान करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि विवाद व टकराव की स्थिति से बचने के लिए लोगों ने सुबह गर से निकलकर वोट देना का फैसला किया।

बता दें कि, जिला परिषद व्यापक तौर पर सलाहकार होती हैं और उनके पास बहुत कम शक्तियां होती हैं लेकिन अर्ध स्वायत्त चीनी क्षेत्र में इस चुनाव की सांकेतिक अहमियत बहुत ज्यादा है। अगर विपक्ष अच्छा प्रदर्शन करता है तो इससे पता चलेगा कि जनता अब भी लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के साथ है जबकि यह प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुके हैं।

हॉन्ग कॉन्ग में सत्तारूढ़ खेमे और चीन सरकार को उम्मीद है कि दैनिक जनजीवन में अशांति और बाधा के चलते मतदाता इस आंदोलन के खिलाफ वोट देंगे। हॉन्ग कॉन्ग के मुख्य सचिव मैथ्यू चेउंग ने कहा कि यह मतदान ‘वास्तविक लोकतांत्रिक प्रक्रिया’ है और मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी से यह सुनिश्चित होगा कि चुनाव शांतिपूर्ण हो।

Source: International