महिलाओं के प्रति बढ़ती घरेलू हिंसा की घटनाओं के विरोध में शनिवार को हजारों की संख्या में लोग पैरिस व फ्रांस के अन्य शहरों में सड़कों पर उतर आए। जानकारी के अनुसार, इस साल करीब 130 महिलाओं की उनके पति या पूर्व पति द्वारा हत्या कर दी गई।
पैरिस में महिला ऐक्टिविस्ट हाथों में पर्पल कार्ड लिए थीं जिन पर पीड़ितों के नाम और ‘अब और हत्या नहीं’ जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। इस दौरान कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए नारे भी लगा रहे थे। बता दें कि, पर्पल कलर महिलाओं के अधिकारों के लिए शुरू किए गए आंदोलन को दर्शाने वाला प्रतीकात्मक रंग है।
#NousToutes असोसिएशन के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन को घरेलू हिंसा के मामले में होने वाली जांच की रिपोर्ट पब्लिश होने के दो दिन पहले किया गया।
अ काउंसिल ऑफ यूरोप एक्सपर्ट ग्रुप ऑन डोमेस्टिक वॉयलेंस (GREVIO) ने कहा कि इस सप्ताह फ्रांस को पीड़ितों और उनके बच्चों के लिए बेहतर सुरक्षा उपलब्ध करवानी के साथ ही घरेलू-हिंसा के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे।
ऐक्टिविस्ट ने कहा, ‘हम इस चीज को स्वीकार नहीं कर सकते कि महिलाओं की इस तरह से हत्या की जा रही है। स्टेट को देश की सभी महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा।’
प्रदर्शन में शामिल एक अन्य महिला ने कहा, ‘महिलाओं के प्रति समाज में, ऑफिस में और व्यक्तिगत जीवन में काफी हिंसा हो रही है। पुरुषों को यह पता होना चाहिए कि वह महिलाओं को किस स्थिति से गुजार रहे हैं।’
Source: International