ऐक्ट्रेस शबाना आजमी की मां और बीते जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस शौकत आजमी का हाल ही में निधन हो गया। पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शबाना के घर आने-जाने वालों का तांता लगा रहा। हाल ही में हुई शोक सभा में अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा, तबू और ऋषि कपूर पहुंचे। और अब ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शबाना आजमी के घर नजर आईं।
वह रविवार को अपने भाई सिद्धार्थ के साथ शबाना के घर पहुंचीं। प्रियंका फिलहाल काम के सिलसिले में मुंबई आई हुई हैं। यहां देखिए शबाना आजमी के घर के बाहर की उनकी तस्वीरें:
शौकत आजमी मशहूर उर्दू कवि और लिरिसिस्ट कैफी आजमी की पत्नी थीं। वह 93 वर्ष की थीं और कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रही थीं। उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ दिनों के लिए उन्हें आईसीयू में भी रखा गया था। शौकत आजमी ने ‘बाजार’, ‘उमराव जान’ और मीरा नायर की ऑस्कर नामित फिल्म ‘सलाम बॉम्बे!’ में काम किया था।
वहीं प्रियंका के प्रफेशनल प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास 2-3 फिल्में हैं। इनमें से एक हॉलिवुड कॉमिडी फिल्म है। इसके अलावा एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘टूलिया’ है, जिसमें वह एक वकील के किरदार में नजर आएंगी।
Source: Entertainment