लोगों को इस बात से धक्का तो जरूर लगा और दुख भी हुआ। ऐसे में जब हाल ही में जॉन से पूछा गया कि उन्हें ‘दोस्ताना 2’ का हिस्सा न बन पाने पर कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लग रहा है। करण जौहर की क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ‘दोस्ताना 2’ में भी प्रीक्वल जैसा ग्लैमर और एंटरटेनमेंट होगा। करण के दिमाग में सीक्वल को लेकर जरूर ही कुछ दिलचस्प होगा।
जॉन ने आगे कहा कि फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद वह खुद को कैरेक्टर से बाहर निकालने में विश्वास करते हैं। उन्हें किसी भी किरदार को लंबे समय तक दिल में उतारकर रखना फिजूल लगता है। जॉन ‘हाउसफुल’ और ‘रेस’ जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी के सिर्फ एक-एक पार्ट में रहे हैं, जबकि बाकी में अन्य कलाकारों को साइन किया गया। इस बारे में जॉन ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि अलग-अलग ऐक्टरों के फिल्मों में आने से दर्शकों को भी कुछ अलग और नया देखने को मिलता रहता है। बकौल जॉन, हर कोई एक चांस डिजर्व करता है। जॉन चाहते हैं कि ऐक्शन को अब टाइगर श्रॉफ आगे लेकर जाएं।
जॉन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह संजय गुप्ता की फिल्म ‘मुंबई सागा’ में नजर आएंगे। 19 जून 2020 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अनिल कपूर, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, पंकज त्रिपाठी और शरमन जोशी जैसे स्टार्स होंगे।
Source: Entertainment