अब एक और ‘रानू मंडल’ को गाना गाते देखा गया है, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात यह है कि इस महिला का चेहरा रानू मंडल से काफी मिलता-जुलता है। यह महिला गुवाहाटी की है और इस विडियो में वह रानू का गाया गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाते नजर आ रही है। इस विडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है। इस महिला का सोशल मीडिया पर रानू मंडल पार्ट 2 बताया जा रहा है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से रानू मंडल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कुछ वक्त पहले उनके कुछ ऐसे विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें वह सेल्फी खिंचवाने से मना कर रही हैं और एक फीमेल फैन द्वारा छुए जाने पर उसे कुछ बोल रही हैं।
हाल ही में उनकी कुछ मेकअप वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर रानू मंडल के सपॉर्ट में खड़े हैं।
Source: Entertainment