अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आज लुण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत पुरकेला में गोबर-धन परियोजना अंतर्गत 10 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्मित बायोगैस संयंत्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, डिप्टी मेयर श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता मौजूद थे। बताया गया कि इस परियोजना से ग्राम पंचायत के 25 घरों को ईंधन स्वरूप दो-दो घण्टे बायोगैस प्रदाय किया जाएगा।
बायोगैस संयंत्र का संचालन स्वच्छाग्रही समूहों के पॉच चिन्हांकित सदस्यों द्वारा नियमित रूप से किया जाएगा। ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव अनुसार उक्त कार्य के संचालन सह क्रियान्वयन हेतु स्वच्छाग्राही समूहों को प्रत्येक लाभान्वित परिवारों से प्रतिमाह 2 सौ रूपये यूजर चार्ज लेकर मानदेय प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया है। बायोगैस संयंत्र को सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा स्वच्छाग्रही समूहों को नियमित गोबर दिया जाएगा ताकि संयंत्र में आवश्यकता अनुरूप समय- सयम पर गोबर की पूर्ति कराया जा सके।
संलग्न समूह बायोगैस संचालन सह क्रियान्वयन सहित स्वरोजगार से जोड़ते हुए आर्थिक विकास की ओर आगे बढ़ाने हेतु स्वच्छता शॉप का निर्माण कराया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत महामाया आजीविका ग्राम संगठन रघुनाथपुर की महिलाओं को सब्जी व्यवसाय हेतु जिला पंचायत द्वारा 8 लाख रूपये की नया बोलेरो महिन्द्रा पिकप प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री बालकृष्ण पाठक, एसडीएम अजय त्रिपाठी जनपद सीईओ श्री संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।