मुख्यमंत्री ने प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी राजयोग ट्रेनिंग सेंटर एवं आवासीय शिविर स्थल का किया भूमिपूजन एवं शिलान्यास

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव में बर्फानी आश्रम में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में राजयोग ट्रेनिंग सेंटर एवं आवासीय शिविर स्थल का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। डॉ. सिंह ने कहा कि ब्रम्हाकुमारी संस्था द्वारा सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने के लिए किये गये कार्य सराहनीय हैं। वे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं। उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़  राज्य तथा खासकर राजनांदगांव जिले के लिए इस टेªनिंग सेन्टर को बड़ी उपलब्धि बताया। कहा कि इस जोन में पूरे 600 केन्द्रों का संचालन अपने आप में बहुत बड़ी बात है। संस्था द्वारा समाज में दुख तनाव की मुक्ति, मूल्यों की पुर्नस्थापना के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने इस संस्था को 15 लाख रूपए देने की घोषण भी की। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी हेमलता दीदी, कमला दीदी, एवं आशा दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि राजयोग ट्रेनिंग सेंटर एवं आवासीय शिविर स्थल कुल चार तलों का प्रोजेक्ट है। जिसमें 1500 सीट बैठक क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 200 लोगों के लिए आवासीय टेªनिंग सेंटर, आर्ट गैलेरी, मेडिटेशन सेंटर आदि होगा। सेवा के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, समाज सेवा, यूथ विंग, परिवहन सहित कुल 19 प्रभाग होंगे।
इस अवसर पर लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री  राजेश मूणत, सांसद  अभिषेक सिंह, महापौर  मधुसूदन यादव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष  खूबचंद पारख, छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमती शोभा सोनी, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष  अकरम कुरैशी, डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष  लीलाराम भोजवानी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष  सचिन बघेल, पूर्व सांसद  प्रदीप गांधी, पूर्व विधायक  कोमल जंघेल, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष  संतोष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर  भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक  कमलोचन कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।