उमरिया –कलयुगी बेटों के बेरहमी से मारपीट से हुई महिला की हत्या में पुलिस ने दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर सम्मानीय न्यायालय में शनिवार को पेश किया है,इस मामले में थाना प्रभारी आरबी सोनी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 251/18 धारा 302,34 का मामला कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर सम्मानीय न्यायालय में पेश किया गया है।इस मामले में मृतिका बिसरती अगरिया के पति फगनू पिता भक्ति अगरिया उम्र 45 वर्ष निवासी बरौदा ने बताया कि गुरुवार की शाम तकरीबन 4 बजे मंझला लड़का मुकेश अगरिया एवम भतीजा राजकुमार अगरिया दोनों खेत पर काम करके वापस घर आये,और फिजूल की बातों पर विवाद करने लगे।इस बीच भतीजे ने कहा कि मेरी माता से हमेशा झगड़ा करती है,इसे आज इतना मारो की ये खत्म हो जाये,वही मंझले बेटे ने भी अपनी माता को आरोपित करते हुवे कहा कि विवाह के कुछ दिन बाद ही इसने अलग कर दिया,और आये दिन घर पर लड़ाई झगड़ा करती है,इन बातों को लेकर दोनों ने जमकर लाठी डंडों से मारपीट की,जिसके बाद इनसे बचने के लिए मृतिका घर के बाड़ी की ओर भागी,पर ये कलयुगी पुत्र वहां भी पहुंच गये, और तब तक लाठी डंडों से महिला पर प्रहार करते रहे,जब तक उसकी मौत नही हुई,इस बीच फरियादी पति ने अपने बेटों से न मारने की बार बार मिन्नतें की,पर खून सवार इन बेटों ने हत्या करने के बाद ही दम लिया।इस मामले में फरियादी पति ने घटना के कई घण्टों मामले की शिकायत पुलिस से की है,जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई,और आरोपियों को हिरासत में लिया है।