अक्षय कुमार ने हाउसफुल टीम की तस्वीर की शेयर, 'हाउसफुल 5' के लिए दिया हिंट

साजिद नाडियवाला की फ्रेंचाइजी लोगों के बीच में काफी चर्चित है। पिछले महीने ही में इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। ने हाउसफुल की पूरी टीम के साथ तस्वीर शेयर कर ‘हाउसफुल 5’ के लिए हिंट किया है।

अक्षय कुमार ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, कृति सनोन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, जैकलीन फर्नांडीज, वर्धा नाडियाडवाला, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े, साजिद नाडियाडवाला और फरहाद सामजी के साथ की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सभी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन दिया, ‘कल रात हाउसफुल 1, 2, 3 और 4 के दोस्तों के साथ मस्ती का हाउसफुल था। 5 के लिए तैयार? मुझे नहीं पता।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में ‘बच्चन पांडे’, ‘गुड न्यूज’, ‘बेल बॉटम’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘सूर्यवंशी’ शामिल हैं। फिल्म ‘गुड न्यूज’ तो अगले महीने की रिलीज होने वाली है।

Source: Entertainment