बीती रात रणबीर कपूर के कज़िन अरमान जैन के बर्थडे पर फैमिली गैंग में आलिया भट्ट भी शामिल नजर आईं। इस बर्थडे पार्टी में करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी भी शामिल हुईं। इस बर्थडे पार्टी में अरमान की मंगेतर अनिसा मल्होत्रा भी नजर आईं।
अरमान की बहन करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें साफ नजर आ रहा है कि आलिया इस फैमिली से कितनी घुलमिल चुकी हैं। इन तस्वीरों में से एक में आलिया और रणबीर साथ-साथ बैठे हुए और स्माइल देते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में सिर्फ गर्ल्स गैंग नजर आ रही है, हालांकि इसमें आलिया ने रणबीर का हाथ थाम रखा है।
हालांकि इन तस्वीरों में रणबीर के हाथों पर कोई चोट नहीं नजर आ रही, जबकि आज सुबह एयरपोर्ट पर नजर आ रही तस्वीरों में रणबीर के हाथों पर स्लिंग बंधी दिख रही थी। याद दिला दें कि रणबीर और आलिया बहुत जल्द ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आनेवाले हैं।
Source: Entertainment