मुख्यमंत्री ने रक्त दान अभियान को सराहा

अखिल भारतीय स्तर पर रक्तदान अभियान 06 दिसम्बर को
रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बैंक द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर रक्त दान अभियान 06 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बैैंक द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि रक्त दान महादान है। हर व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए।
प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी कि एचडीएफसी बैंक द्वारा वर्ष 2007 से हर वर्ष रक्त दान अभियान आयोजित किया जाता है। यह 13वां साल है, अब तक इस अभियान के माध्यम से 3 लाख 10 हजार 746 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। छत्तीसगढ़ मंे पिछले एक सप्ताह से रक्त दान के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक 15 कैंप आयोजित हो चुके है। इस वर्ष 40 कैंप आयोजित करने का लक्ष्य है। 15 कैंपों में 961 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। राज्य सरकार यदि प्रस्ताव देती है तो बैंक द्वारा गांवों में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, एचडीएफसी बैंक के छत्तीसगढ़ स्थित उपाध्यक्ष श्री सुनील नागपाल, सहायक उपाध्यक्ष श्री कोटेश बाबू भी उपस्थित थे।