रायपुर,फ़िल्म विवाह,मैं हूँ ना,सत्याग्रह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मो में किरदार निभा चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव आज राजधानी रायपुर के अवनति विहार स्थित भारत कंस्ट्रुक्शन्स के ए.पी.होम्स पहुँची। संचालक भारत व ज्ञानेश गुप्ता ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि फर्नीचर व बाथ एक्सेसरीज की नई रेंज को लांच करने अमृता यहा पहुँची है । अमृता ने ए.पी.होम्स के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि यहा एक ही छत के नीचे आम आदमी को अपना घर बनाने के लिए सभी मैटेरियल्स उपलब्ध कराने के साथ-साथ डिज़ाइनरस की भी टीम मौजूद है जो किसी के आशियाने को सुंदर में उनकी मदद करते है। श्री अशोक गुप्ता ने कहा कि AP होम्स में वॉलपेपर, बेड, सोफा, बाथ फिटिंग्स, पेंट्स, टेक्सचर पेंट्स आदि सामग्रियों की रेंज बड़े पैमाने पर राजधानीवासियो के लिए उपलब्ध है।