दरअसल हाल ही में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भुवन बाम की एक पुरानी तस्वीर खोज निकाली जोकि इस साल जुलाई की है। इसमें वह ब्लश कर रहे हैं। इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, ‘इस महीने (जुलाई) आन्ट्रप्रनर इंडिया मैगजीन का कवर बॉय बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। जब मैं ब्लश करता हूं तो आलिया भट्ट लगता हूं।’
बस यहीं से लोगों ने भुवन को आलिया भट्ट से कंपेयर करना शुरू कर दिया और उन्हें ‘दाढ़ी मूंछों वाली आलिया’ बताया।
हालांकि इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। लेकिन भुवन बाम ने इन ट्वीट्स को सकारात्मक रूप से लिया और आलिया को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘आलिया चलो कॉफी डेट पर चलते हैं क्योंकि अब मैं अपने क्रश जैसा दिखने लगा हूं।’
भुवन के इस ट्वीट पर भी लोगों के ताबड़तोड़ कॉमेंट आ रहे हैं, जिनमें से कुछ यहां शेयर किए जा रहे हैं:
बता दें कि भुवन बाम ‘बीबी की वाइन्स’ नाम से यूट्यूब पर अपना एक चैनल चलाते हैं और इंटरनेट पर खूब पॉप्युलर हैं। वैसे अब देखना यह होगा कि भुवन बाम से कंपेयर वाले इन ट्वीट्स पर आलिया क्या कहती हैं।
साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वह भुवन बाम का कॉफी डेट ऑफर स्वीकार करती हैं या नहीं। फिलहाल तो वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ में बिजी हैं।
Source: Entertainment