जिम जाने के लिए मोटिवेट करेगा मलाइका अरोड़ा का यह विडियो

ऐक्ट्रेस अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और वह अगर शहर में हैं तो कभी भी जिम जाना नहीं भूलती हैं। आए दिन मलाइका अरोड़ा अपने जिम लुक में स्पॉट होती हैं। इसके अलावा ऐक्ट्रेस अपने परिवार और दोस्तों को हेल्थ को लेकर सचेत रहने के लिए प्रेरित करती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट योगा और जिम सेशन के फोटोज और विडियोज से भरा हुआ है।

मलाइका अरोड़ा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और अपनी योगा क्लास का विडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘दुनिया कई चुनौतियों के साथ खूबसूरत जगह है। और हम अपनी जर्नी में बदल जाते हैं! एक चीज जो हमेशा बनी रहती है, उसके लिए पॉवर की जरूरत होती है। मेरा हमेशा से मंत्र रहा है, हम झुकना सीखते हैं ताकि हम शायद ही कभी टूट सकें।’

बताते चलें कि मलाइका अरोड़ा की ऐक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा रहती है। आए दिन दोनों किसी न किसी डेट पर साथ नजर आ जाते हैं और दोनों से जुड़ी खबरें वायरल हो जाती हैं। यह भी रिपोर्ट आई थी कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा को अखिरी बार फिल्म ‘पटाखा’ के गाने ‘हैलो हैलो’ में डांस करते नजर आई थीं। वहीं, अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ दिसंबर में रिलीज हो रही है।

Source: Entertainment