अधिकारी-कर्मचारियों ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी

दंतेवाड़ा, 25 नवंबर 2019। कलेक्टोरेट दन्तेवाड़ा में अधिकारियों-कर्मचारियों ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण मौजूद थे।