हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोमवार को घोषणा की कि में पांच एकड़ जमीन पर भारत माता का मंदिर बनाया जाएगा। कुरुक्षेत्र जिले में ज्योतिसर के पास इस मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। सीएम खट्टर चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
खट्टर ने कहा कि कुरुक्षेत्र में बनाने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। इसके लिए 5 एकड़ भूमि चिह्नित की जाएगी। अब सुझाव आ रहे हैं कि इसे बड़ा रूप दिया जाए व भारत दर्शन रखा जाए, जहां लघु भारत के दर्शन होंगे। इसबारे में भी विचार किया जा रहा है। खट्टर ने यह भी कहा कि कुरुक्षेत्र में गीता पर शोध हो इसके लिए अध्ययन केंद्र बनाए जा रहे हैं जिसमें जियो गीता, अक्षरधाम मंदिर, इस्कॉन मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जहां विद्यार्थी गीता पर शोध कर सकेंगे।
हरिद्वार में भी है भारत माता मंदिर
आपको बता दें कि रानी रंगीली अखाड़े के महामंडलेश्वर रहे पद्मविभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद के प्रयासों से करीब 38 साल पहले हरिद्वार में भारत माता मंदिर का निर्माण किया गया था। यह भारत माता का दूसरा मंदिर था। इस मंदिर का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 15 मई 1983 को किया था। भारत माता मंदिर सात मंजिला मंदिर है और इसमें भारत की सांस्कृतिक विविधता के अलावा भारत के महापुरुषों की भव्य प्रतिमाएं लगाई गई हैं। गुजरात स्थित वडोदरा के नरेंद्र भाई एकनाथ पटेल ने वास्तु के हिसाब से इस मंदिर को डिजाइन किया था।
काशी में भारत माता का सबसे पुराना मंदिर
वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारत माता का सबसे पुराना मंदिर बना है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में इस मंदिर का निर्माण 1936 में किया गया था। इसका उद्घाटन खुद महात्मा गांधी ने किया था।
Source: National