किरंदुल नगरपालिका चुनाव के लिए मलकीत गैदु ने ली समीक्षा बैठक ।

किरंदुल ,नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है और इस बार कांग्रेस ने किरंदुल नगरपालिका में जीत दिलवाने के जिम्मा दिया गया है प्रदेश मकासचिव और किरंदुल चुनाव प्रभारी मलकीत सिंह गैदु को । विगत दस वर्षों से कांग्रेस के पकड़ से बाहर रही किरंदुल नगरपालिका के अध्यक्ष की कुर्सी पर इस बार जीत हासिल करने लिए अभी से कार्यकर्ताओ की बैठक का दौर चालू हो चुका है ।प्रदेश महासचिव गैदु ने आज किरंदुल स्थित इंटुक भवन में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों की बैठक की ली है और उन्हें समझाइश दी कि इस बार हर हालत में हमे नगर में कांग्रेस पार्टी का नगरपालिका अध्यक्ष बनाना है । कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी की विचारो को रखते हुए गैदु ने कहा कि पार्टी उसी प्रत्याशी पर दांव लगाएगी जिसने ज़मीनी स्तर पर रहकर पार्टी की एकजुटता के लिए कार्य किया हो और किसी भी तरह के हेलीकॉप्टर प्रत्याशी को कांग्रेस टिकट नही देगी । लोकसभा चुनाव के वक़्त गैदु जी की कार्य कुशलता को देखते हुए पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें किरंदुल प्रभार की कमान सौंपी है ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विमल सुराना जी के साथ युवा कांग्रेस लोकसभा प्रभारी सुशील मौर्य, जिला महा सचिव वीरेन्द्र गुप्ता, व ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे ।