सत्ता पर संकट, धड़ाधड़ फैसले ले रहे फडणवीस

मुंबई
भारतीय जनता पार्टी () के नेता दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं। हालांकि, उनकी सरकार बहुमत में है या नहीं, यह अभी तक साबित नहीं हुआ है। इससे इतर देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के काम में तेजी दिखाते हुए राज्य के आपात कोष से बेमौसम बारिश से प्रभावित हुए किसानों के लिए 5,380 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि रविवार को अजित पवार के समर्थन से फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मामले पर चर्चा की। इस चर्चा में बेमौसम बारिश से प्रभावित हुए देने के लिए कई पैमानों पर बात हुई। आपको बता दें कि इस साल सितंबर महीने में हुई भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में इसी मुद्दे पर एक मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में ‘जलवायु परिवर्तन सुधार और बाढ़ और सूखा प्रबंधन पोग्राम’ को लेकर चर्चा हुई। की इस मीटिंग में मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ-साथ विश्व बैंक के भी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

वहीं, शपथ लेने के बावजूद देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर संशय बना हुआ है। बीजेपी के मुताबिक, उसे अपने 105 के साथ-साथ के 54 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार का कहना है कि अजित पवार ने यह फैसला निजी तौर पर लिया है और पार्टी उनके साथ नहीं है। अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनसीपी ने उनको विधायक दल के नेता पद से भी हटा दिया है।

पढ़ें:

Source: National