भाषा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी () की एक अदालत ने केरल और पड़ोसी राज्यों में हमले की साजिश रचने के लिए छह लोगों को दोषी पाया है। इन लोगों को तीन साल पहले इस्लामिक स्टेट () द्वारा आतंकी हमला करने की साजिश के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एक व्यक्ति को बरी कर दिया गया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी () की एक अदालत ने केरल और पड़ोसी राज्यों में हमले की साजिश रचने के लिए छह लोगों को दोषी पाया है। इन लोगों को तीन साल पहले इस्लामिक स्टेट () द्वारा आतंकी हमला करने की साजिश के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एक व्यक्ति को बरी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दोषी पाए जाने वालों में मनसीद महमूद, स्वालीह मोहम्मद, राशिद अली, रामशाद, सफवान और मोइनुद्दीन शामिल हैं। हालांकि, विशेष न्यायाधीश पी कृष्णकुमार ने आरोपी जसीम को बरी कर दिया।
गौरतलब है कि यह मामला 2016 का है। कन्नूर के कनकमाला में इन सभी लोगों ने एक मीटिंग की थी, जिसमें आतंकी हमले करने की साजिश की गई थी।
Source: National