कार्तिक आर्यन ने अपनी तस्वीर शेयर कर मांगा कैप्शन, लोगों ने सारा के नाम पर यूं लिए मजे

ज्यादा वक्त नहीं हुआ है जब कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग के बाद भी दोनों को कई जगहों पर एक साथ स्पॉट किया जाता था। और तो और कार्तिक सारा के प्रति प्रटेक्टिव नेचर भी दिखाते थे। लेकिन किन्हीं वजहों से दोनों को ब्रेकअप हो गया।

पर लगता है कि उनके फैन्स ऐसा नहीं देखना चाहते। तभी तो जब हाल ही में कार्तिक ने अपनी एक तस्वीर शेयर करके लोगों से उसके लिए कैप्शन मांगा, तो किसी ने भी मौका हाथ से जाने नहीं दिया और उनकी तस्वीर को सारा का ट्विस्ट दे दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हुआ? चलिए हम आपको बताते हैं।

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया जिसमें वह साइड में देखते हुए चल रहे हैं। इस फोटो पर उन्होंने लिखा, ‘प्लीज यार मुझे इसके लिए कैप्शन दो। #PatiPatniAurWoh’।

कार्तिक के ऐसा पोस्ट करते ही लोगों ने उनसे मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘जब सारा कहती हैं ‘पलट’, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कार्तिक सारा के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।’

कार्तिक की यह तस्वीर इसी तरह के कॉमेंट से भरी पड़ी है। खैर, अब देखना यह होगा कि कार्तिक और सारा का फिर से पैचअप हो पाता है या नहीं। फिलहाल तो कार्तिक अपनी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें उनके ऑपोजिट भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आएंगी।

Source: Entertainment