इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। आए दिन उनसे और उनकी फिल्म की जुड़ी खबरें आती रहती हैं। अब कार्तिक आर्यन का एक विडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘विनिंग स्पीच’ देते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में कार्तिक आर्यन के साथ फराह खान, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी दिखाई दे रही हैं। इस विडियो में कार्तिक आर्यन फराह खान के शो में अपनी फिल्म की को-स्टार भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे को हराने के बाद विनिंग स्पीच दे रहे हैं। वहीं, दोनों को-स्टार्स कार्तिक को चीटर कहकर बुला रहे हैं।
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इस रोमांटिक कॉमिडी में पहली बार ये तीनों स्टार्स स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। बता दें कि ‘पति पत्नी और वो’ साल 1978 में आई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की अडॉप्टेशन है, जिसमें संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर लीड रोल में थे।
Source: Entertainment