रानी मुखर्जी की ड्रेस देख बोले लोग, यह तो रणवीर सिंह की कॉपी है

हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें रणवीर सिंह और रानी मुखर्जी एक जैसे कपड़ों में नजर आ रहे हैं। अपनी ऐनिवर्सरी पर राणवीर फ्लोरल प्रिंट के डार्क कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आए थे और हाल ही में रानी मुखर्जी भी मिलते-जुलते प्रिंट वाली ड्रेस में दिखीं। बस, फिर क्या था…झटपट लोग रानी मुखर्जी को ट्रोल करने लगे।

दरअसल हाल ही में डिज़ाइनर सब्यसाची ने रानी मुखर्जी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसे देखते ही लोग रानी की तुलना रणवीर से करने लगे। अब लोग रानी पर रणवीर को कॉपी करने का आरोप लगाने लगे। आगे पढ़िुए, किसने कैसे-कैसे कॉमेंट्स किए।

किसी यूज़र ने लिखा, रणवीर सिंह के बचे हुअ कपड़ों से बनाया है तो किसी ने कहा कि क्या यह वही सूट नहीं है, जिसे रणवीर ने गोल्डन टेंपल में पहना था?

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी अपनी अगली फिल्म ‘मर्दानी 2′ की तैयारी में लगी हैं, जबकि रणवीर अपनी अगली फिल्म ’83’ में क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते दिखेंगे।

Source: Entertainment