चीन ने इस विधेयक पर विरोध जाहिर करने के लिए हाल के कुछ हफ्तों में दूसरी बार ब्रेनस्टेड को तलब किया है। यह विधेयक लभगभ सर्वसम्मति से पारित हुआ और अब इस पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर होना बाकी है। ट्रंप शुक्रवार को इस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे क्योंकि वह चीन के साथ व्यापार सौदे (ट्रेड डील) पर काम करने के प्रयास में हैं।
पिछले हफ्ते पारित होने के बाद से इस विधेयक पर वीटो करने के लिए उनके पास 10 दिन का समय है। अगर वह ऐसा नहीं करते तो यह अपने आप कानून बन जाएगा जबकि कांग्रेस दोनों सदन में दो-तिहाई बहुमत के साथ इस वीटो को रद्द कर सकती है। यह विधेयक मानवाधिकार उल्लंघन में संलिप्त चीन एवं हॉन्ग कॉन्ग के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने को अधिकृत करता है और विदेश मंत्रालय के लिए हर साल विशेष स्वायत्त दर्जे की समीक्षा करने को जरूरी बनाएगा जो अमेरिका व्यापार पर हांगकांग को प्रदान करता है।
Source: International