सालों बाद इस हाल में नजर आए ऐक्टर इमरान खान, लोग बोले-प्लीज वापस आ जाओ

क्या आपको ऐक्टर इमरान खान याद हैं? आमिर खान के भांजे इमरान ने जब फिल्मों में डेब्यू किया था, तो उनमें काफी स्पार्क देखा गया। लोग यहां तक कहने लगे कि इमरान लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे। उनकी डेब्यू फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ हिट रही थी। लेकिन उनकी अन्य फिल्मों को वैसी सफलता नहीं मिली। कई फिल्में तो एक बाद एक औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिरीं। जिसके बाद इमरान खान न सिर्फ फिल्मों से दूर हो गए, बल्कि उन्होंने मीडिया से भी दूरी बना ली।

लेकिन अब वह सालों बाद नजर आए। ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें उनके अलावा डायना पेंटी, अदिति राव हैदरी, निमरत कौर, निखिल आडवाणी और ऐक्टर इमरान खान नजर आ रहे हैं। यह फोटो उनके संडे ब्रंच की है। इस फोटो में सबसे ज्यादा ध्यान इमरान खान ने खींचा।

इमरान बेहद दुबले-पतले और काफी छोटे बालों में नजर आ रहे थे। उनका सॉल्ट ऐंड पेपर लुक काफी सरप्राइजिंग था।

दीया के इस फोटो पर जितने भी लोगों ने कॉमेंट किए हैं, सभी इमरान को इस हाल में देख हैरान थे। फोटो में मौजूद सभी स्टार सिलेब्रिटीज के बावजूद लोगों को ध्यान इमरान पर ही गया।

यहां पढ़िए उनके कुछ कॉमेंट्स:

बता दें कि इमरान खान को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था। ‘डेल्ही बेली’ और ‘मेरे ब्रदर की दुलहन’ में भी उनकी ऐक्टिंग को खूब सराहा गया और अवॉर्ड मिले। पिछली बार वह साल 2015 में आई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे, जो फ्लॉप रही। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट कंगना रनौत थीं। इस फिल्म से पहले भी इमरान की कई फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं, जिसके बाद वह बिग स्क्रीन तो क्या पब्लिक इवेंट्स से भी गायब हो गए। कुछ वक्त पहले वह उस वक्त चर्चा में आए थे जब उनके और वाइफ अवंतिका के बीच अनबन चल रही थी और नौबत तलाक की भी आ गई थी।

Source: Entertainment