अक्षय-दीपिका समेत पिछली फिल्मों के सारे स्टार्स के साथ बनेगी हाउसफुल 5!

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फैन्स की फेवरिट फिल्म फ्रैंचाइज में से एक है। हाउसफुल के हर इंस्टॉलमेंट ने फैन्स को काफी गुदगुदाया है। हालिया रिलीज हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें प्रड्यूसर के साथ हाउसफुल की पिछली फिल्मों के ऐक्टर्स भी नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब साजिद नाडियाडवाला बनाने का प्लान कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म और भी बड़ी और भव्य होगी। फिल्म में पिछले सभी इंस्टालमेंट के स्टार्स होंगे। फैन्स के लिए भी यह काफी एक्साइटिंग होगा कि एक ही फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन बॉबी देओल पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स होंगे।

अब तक के सभी इंस्टॉलमेंट में तीन कपल्स के बीच कन्फ्यूजन दिखाया गया है। इसी कन्फ्यूजन में दर्शकों के लिए कॉमिडी निकाली जाती है। अब हाउसफुल 5 में कॉमिडी भी पांचगुना होगी और फिल्म में 5 कपल दिखाए जाएंगे।

Source: Entertainment