दन्तेवाडा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा द्वारा न्यायालयीन अधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की सहभागिता से विशाल रैली न्यायालय परिसर से कलेक्टोरेट परिसर तक निकाली गयी। इसके पश्चात जिला एवं सत्र न्यायालय के मध्यस्थता कक्ष में भारत के संविधान की उद्देशिका का अनुशरण करते हुए संविधान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित सभी न्यायालयीन अधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने देश और भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने सहित देश की संप्रभुता एवं अखंडता को कायम रखने की शपथ ली। वहीं अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ निर्वहन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र प्रधान ने न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं को सेवा भावना के साथ निर्धन और कमजोर लोगों को विधिक सहायता प्रदान करने की समझाईश दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वय श्री विनोद कुमार देवांगन एवं श्री राकेश कुमार सोम, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्पेशल कोर्ट श्री कमलेश कुमार जुर्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्यामवती मरावी सहित अन्य न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण और कर्मचारियों के साथ ही गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।