मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा कुछ डेलिशियस प्लान कर रही है। सुनने में आ रहा है कि वह अपना वेज रेस्ट्रॉन्ट खोलना चाहती हैं और इसके लिए वह सही जगह की तलाश कर रही हैं। रिपोर्ट की मानें तो मीरा इस रेस्ट्रॉन्ट के लिए बांद्रा-जुहू इलाके में अच्छी जगह की तलाश में हैं और अच्छे शेफ भी ढूंढ रही है।
मीरा इन दिनों अपने जिम वर्कआउट पर भी काफी ध्यान दे रही हैं और आए दिन उनके जिम लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि मीरा और शाहिद की शादी को 4 साल से ज्यादा दो गए और उन्हें दो बच्चे मीशा और ज़ैन हैं।
कुछ दिन पहले ही शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का एक ऐड वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें ऐंटी-एजिंग प्रॉडक्ट को इंडॉर्स करने के लिए खूब ट्रोल किया गया था। यहां तक कि मीरा की ऐक्टिंग की भी लोगों ने आलोचना की थी और कहा था कि उन्हें इससे दूर रहना चाहिए।
Source: Entertainment