पूर्व कप्तान स्मिथ से मंगलवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब इस गेंदबाज के खिलाफ सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह (यासिर के 7 उंगली दिखाने) मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा प्रेरित करेगा कि मैं इस गेंदबाज के खिलाफ आउट नहीं हो जाऊं। मैं उनके खिलाफ ज्यादा अनुशासन से खेलूंगा।’
पढ़ें,
उन्होंने हालांकि यासिर की उपलब्धि को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘यह दिलचस्प है। उन्होंने मुझे ऐसे समय आउट किया है जब मैं क्रीज पर नया था और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। दो बार शायद मैं दूसरी पारी में आउट हुआ हूं जहां मैं थोड़ा बेपरवाह हो कर खेल रहा था। मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और पांच रन से जीत हासिल कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। पाकिस्तान ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद पहली पारी में 540 रन बनाकर 340 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान की दूसरी पारी चौथे दिन 335 रन पर सिमट गई।
Source: Sports