बोतल पर टीवी, पाइप पर सिंलिंडर, देखें करतब

गजामोहम्मद जब कोई नई चीज देखते हैं तो वह उसके साथ गुरुत्वाकर्षण के नियम के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश करते हैं। भले ही वह टीवी हो, कोई ड्रम, कुर्सियां या फिर कप। 24 वर्षीय फिलिस्तीनी कलाकार शेनबारी कहते हैं कि वह किसी भी चीज को बैलेंस के साथ खड़ा कर सकते हैं। अपनी इस कला के चलते वह काफी पॉप्युलर हो रहे हैं। यही नहीं उन्होंने गरीबी और संघर्ष से जूझ रहे गजा पट्टी में अकसर सेशंस लेने के लिए बुलाया जाता है।

उत्तरी गजा में अपने घर में अल-शेनबारी कुर्सी को एक पैर पर खड़ा कर के दिखाते हैं। यही नहीं दो सिलिंडरों को महज एक पाइप पर खड़ा करना हो या फिर कोक की एक बोतल पर टीवी को रखना, शेनबारी के लिए यह सब कुछ बाएं हाथ का खेल है। वह कहते हैं, ‘इसके लिए आपको किसी भी चीज के आधार को जानने की जरूरत है और फिर आप आसानी से उसे खड़ा कर सकते हैं।’

फिटनेस कोच अल-शेनबारी कहते हैं कि उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल के चलते भी उन्हें धीरे-धीरे चीजों को बैलेंस करने में मदद की। वह कहते हैं, ‘मैं जब ऐसा करता हूं तो जो महसूस होता है, वह बता नहीं सकता है। ऐसा लगता है कि मुझमें कोई चुंबकीय प्रभाव है, जो मुझसे वस्तुओं तक प्रवाहित होता है।’

Source: International