कमजोर पड़े नेतन्याहू? समर्थन रैली में नहीं जुटे लोग

तेल अवीव
दो चुनावों में असफलता हासिल करने और अब करप्शन के आरोप झेल रहे इजरायल के प्रधानमंत्री के समर्थन में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली है। ‘तख्ता पलट रोको’ लिखी हुई तख्तियां लेकर लोगों ने रैली निकाली। हालांकि ये लोग बड़ी संख्या में लोगों को अपने साथ जोड़ने में सफल नहीं हुए। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों का साथ नहीं मिला।

इस प्रदर्शन में कुछ वरिष्ठ सांसद और कैबिनेट मंत्री ही मौजूद रहे। बीते गुरुवार को नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय किए गए थे। अटॉर्नी जनरल ने उनके खिलाफ आरोप तय किए हैं। माना जा रहा है कि इस घटना के बाद देश की सत्ता पर नेतन्याहू की पकड़ कमजोर हो जाएगी।

इजरायली मीडिया का कहना है कि इस प्रदर्शन में महज 2 से 3 हजार लोग ही मौजूद थे। हालांकि लिकुड पार्टी ने इस आंदोलन में 15,000 लोगों के शरीक होने का दावा किया। आंदोलन में शामिल होने आए 70 वर्षीय रॉन नहमानी ने कहा, ‘इस पूरा कवायद के पीछे निर्वाचित प्रधानमंत्री को पद से हटाने की कोशिश है।’

रैली को संबोधित करते हुए लिकुड पार्टी के सांसद मिकि जोहर ने कहा कि देश की न्यायिक व्यवस्था वामपंथी साजिश का शिकार बन रही है। दूसरी तरफ इस पर तंज कसते हुए विपक्षी ब्लू ऐंड वाइट पार्टी के नेता बेन्नी गांट्स ने ट्वीट किया, ‘किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र में प्रधानमंत्री न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करता।’

Source: International