ह्यूज को याद कर भावुक क्लार्क, लिखा- काश आप यहां होते

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को उनके टीम साथियों ने याद किया। 5 साल पहले आज ही के दिन (27 नवंबर) 25 साल के इस युवा बल्लेबाज की गेंद लगने से मौत हो गई थी। शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान सीन एबॉट का बाउंसर उनके सिर पर लगा, हालांकि उन्होंने हेलमेट पहना था लेकिन गर्दन के हिस्से पर गेंद लगने के कारण वह बुरी तरह चोटिल हो गए। वह 3 दिनों तक कोमा में रहे और 27 नवंबर 2014 को उनका निधन हो गया।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें एक दीवार पर ह्यूज का स्केच बना हुआ है। क्लार्क ने लिखा, ‘हर दिन मैं आपके बारे में सोचता हूं लेकिन इस सप्ताह सबसे ज्यादा। काश, कि आप यहां होते।’ क्लार्क ने ह्यूज को कंधा भी दिया था।

पढ़ें,

दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ह्यूज के साथ एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। स्मिथ ने लिखा, ‘मिस यू ब्रो।’ टीम के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी ह्यूज के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की।

वॉर्नर ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें वह ह्यूज की पीठ पर चढ़े हुए हैं। वॉर्नर ने लिखा, ’63 नॉट आउट हमेशा, हम आपको याद करते हैं भाई।’ दरअसल, जब ह्यूज के सिर पर बॉल लगी थी, तब वह 63 रन बनाकर नाबाद थे।

30 नवंबर 1988 को ऑस्ट्रेलिया में जन्मे फिलिप ह्यूज ने करियर में 26 टेस्ट, 25 वनडे इंटरनैशनल और 1 टी20 इंटरनैशनल मैच खेला। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2013 में खेला। हालांकि इस मैच की दोनों पारियों में वह 1-1 रन बना पाए थे।

Source: Sports