US को ज्यादा आप्रवासियों की जरूरत: ब्लूमबर्ग

फीनिक्स
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि अमेरिका को कम की बजाए बहुत अधिक संख्या में आप्रवासियों की आवश्यकता है। मंगलवार को डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन के लिए अपने दूसरे दिन के चुनाव प्रचार में न्यू यॉर्क के पूर्व मेयर ने इमिग्रेशन पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रतिबंधात्मक नीतियों और आप्रवासियों द्वारा बहुसांस्कृतिक समाज बनाने पर अपने विचार रखे।

फीनिक्स के मेक्सिकन रेस्ट्रॉन्ट में उन्होंने मीडिया से कहा कि देश की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह की नौकरियों के लिए हमें आप्रवासियों की जरूरत है। आप्रवासियों से हमारी संस्कृति बेहतर होगी, हमारी पाक-शैली बेहतर होगी, हमारा धर्म और दूसरे देशों से हमारे रिश्ते भी बेहतर होंगे और तो और इससे निश्चित तौर पर हमारी इकॉनमी में सुधार आएगा। उन्होंने ट्रंप की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप की नीतियों की वजह से सीमा पर लोग अपने परिवार से बिछड़ गए। उन्होंने कहा, ‘बच्चों को उनके माता-पिता से दूर करना शर्म की बात है।’

ब्लूमबर्ग ने न्यू यॉर्क के स्टॉप ऐंड फ्रिस्क पॉलिसी स्ट्रेटजी को समर्थन देने की अपनी माफी फिर से दोहराई। उन्होंने कहा कि यह एक गलती थी लेकिन इससे न्यू यॉर्क में हत्या दरों में भी कमी आई। ब्लूमबर्ग ने कहा, आपने कितनी बार सुना है कि कोई निर्वाचित व्यक्ति कहता हो कि मैंने गलती की। उन्होंने आगे कहा, ‘हममें से कोई भी सबकुछ पूर्ण रूप से सही नहीं कर सकता। जो कुछ भी हुआ मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं इतिहास को फिर से नहीं लिख सकता। आइए इसी के साथ चलने की कोशिश करते हैं।’

बता दें ब्लूमबर्ग न्यू यॉर्क सिटी के पूर्व मेयर हैं और वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। माइकल को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ता के तौर पर ज्यादा ख्याति मिली है।

Source: International