चेन्नैमहेंद्र सिंह ‘कैप्टन कूल’ के रूप में क्रिकेट के मैदान पर भले ही हर किसी को निर्देश देते हों, लेकिन घर के मामले में फैसले उनकी पत्नी साक्षी लेती हैं। धोनी का कहना है कि घर को लेकर पत्नी के लिए फैसले में वह कभी दखल नहीं देते। 38 वर्षीय पूर्व कप्तान ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा।’ भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले धोनी ने 2010 में साक्षी से विवाह किया था।
उन्होंने एक की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘शादी होने तक सारे पुरूष शेर होते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आदर्श पति हूं। मैं अपनी पत्नी को सारे फैसले लेने देता हूं। मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा। मेरी पत्नी तभी खुश रहेगी जब मैं उसकी हर बात में हां कहूंगा।’
धोनी ने कहा कि उम्र के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा, ‘शादी का सार 50 बर्ष के बाद है। एक बार 55 के हो जाने पर प्यार की असली उम्र होती है। उस समय आपकी दिनचर्या बदल जाती है।’
धोनी के भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं जो लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। उनके करीबी एक सूत्र ने कहा कि वह अगले साल आईपीएल के बाद ही अपने भविष्य को लेकर फैसला लेंगे।
Source: Sports