नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर वीआईपी के अतिथि परिसर के निर्माण के लिए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI) की 1800 वर्ग मीटर भूमि आवंटन को बुधवार को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में AAI की 1800 वर्ग मीटर भूमि 1 रुपये के मामूली लाइसेंस फीस पर 15 वर्ष की अवधि के लिए आंध्र प्रदेश शिक्षा और कल्याण आधारभूत ढांचा कॉरपोरेशन (एपीईडब्ल्यूआईडीसी) को देने को मंजूरी प्रदान की।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर वीआईपी के अतिथि परिसर के निर्माण के लिए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI) की 1800 वर्ग मीटर भूमि आवंटन को बुधवार को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में AAI की 1800 वर्ग मीटर भूमि 1 रुपये के मामूली लाइसेंस फीस पर 15 वर्ष की अवधि के लिए आंध्र प्रदेश शिक्षा और कल्याण आधारभूत ढांचा कॉरपोरेशन (एपीईडब्ल्यूआईडीसी) को देने को मंजूरी प्रदान की।
इस भूमि का उपयोग तिरुपति हवाई अड्डे पर अतिथि परिसर () के निर्माण के लिए किया जाएगा। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, तिरुपति भगवान श्री वेंकेटेश्वर से जुड़ा स्थल है जहां वीवीआईपी और वीआईपी लोगों का अक्सर आना-जाना होता है। ऐसे एक अतिथि परिसर के निर्माण से वहां आने वाले ऐसे लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस लाउंज का रखरखाव एपीईडब्ल्यूआईडीसी करेगा।
Source: National