सामने आईं 'ब्रह्मास्त्र' की दिलचस्प डीटेल्स, अवेंजर्स से भी है कनेक्शन!

रणबीर और आलिया स्टारर फिल्म इन दिनों सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म लंबे समय से चर्चा में है और फैन्स को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। पहले यह फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 2020 में रिलीज किया जाएगा। इस बीच फिल्म की कुछ दिलचस्प डीटेल्स सामने आई हैं। वहीं, फिल्म का अवेंजर्स से कनेक्शन भी सामने आया है।

फिल्म की लंबे समय से शूटिंग हो रही है। इस साल की शुरुआत में कुंभ मेले में इसका लोगो लॉन्च किया गया था। फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। वहीं शाहरुख खान भी करण जौहर की इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। फिल्म के प्लॉट के बारे में भी डीटेल्स सामने आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन फिल्म में रणबीर के किरदार के मेन्टर की भूमिका में हैं जो उन्हें ब्रह्मास्त्र पाने में मदद करेंगे।

फिल्म में नागार्जुन भी हैं जो एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका में हैं। उनका किरदार भी रणबीर को ब्रह्मास्त्र के किरदार की ओर ले जाएगा। दिलचस्प यह है कि फिल्म का प्लॉट कुछ-कुछ अवेंजर्स से मिलता जुलता है। जैसे अवेंजर्स में सारे किरदार इनफिनिटी स्टोन्स के लिए लड़ते हैं, वैसी ही कुछ लड़ाई इस फिल्म के किरदारों में ब्रह्मास्त्र के लिए होगी।

Source: Entertainment