बालाकोट टेरर कैंप फिर ऐक्टिवः सरकार

नई दिल्ली
पाकिस्तान के आतंकवादी में फिर से अपने पांव पसारने की कोशिश में लगे हैं। मोदी सरकार के मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि आतंकवादी बालाकोट में अपने जिहादी अभियानों को फिर से शुरू करने की हरसंभव कोशिश में लगे हुए हैं।

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री जीके रेड्डी ने बताया, ‘इनपुट्स के माध्यम से ऐसे संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी बालाकोट में फिर से सक्रिय होने के लिए हरसंभव कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बालाकोट में वे भारत के खिलाफ अपने जिहादी अभियानों को शुरू करने में जुटे हुए हैं। लेकिन भारत सरकार सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और आतंकवादियों को नेस्तनाबूत करने के लिए जो कदम जरूरी होगा। सरकार उसे जरूर उठाएगी।’

बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश के आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 44 जवान मारे गए थे। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 ने सीमा पर जाकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश के ठिकानों को निशाना बनाया था और उसके 6 में से 5 ठिकानों को तबाह कर दिया था।

Source: National