'कल हो ना हो' के 16 साल पूरे, प्रीति जिंटा नहीं यह ऐक्ट्रेस थी फिल्म की पहली चॉइस

डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म ‘कल हो ना हो’ में के किरदार नैना को लोग आज भी याद करते हैं। बल्कि यह कहना गलत न होगा कि इस रोल ने प्रीति जिंटा के करियर को पंख लगा दिए। हालांकि फिल्म में नैना के किरदार के लिए प्रीति जिंटा पहली पसंद नहीं थी। आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘कल हो ना हो’ में पहले यह रोल करण जौहर की बेस्टफ्रेंड में से एक करीना कपूर को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था। इस फिल्म के लिए करीना कपूर ज्यादा फीस मांग रही थीं लेकिन करण जौहर इतना पैसा देने के लिए राजी नहीं थे।

करीना कपूर के फिल्म के लिए मना करने के बाद प्रीति जिंटा को यह रोल ऑफर हुआ था। फिल्म ‘कल हो ना हो’ में प्रीति जिंटा को लोगों ने खूब पसंद किया था। नैना का किरदार बॉलिवुड के फेमस कैरेक्टर्स में से एक है।

2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कल हो ना हो’ ने 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में प्रीति जिंटा के अलावा शाहरुख खान, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी लीड रोल में थें।

Source: Entertainment