अब कार्तिक आर्यन उर्फ चिंटू त्यागी ने फराह खान के साथ ‘अखियों से गोली मारे’ गाने पर थिरकते हुए एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो को शेयर करते हुए फराह खान को उन्होंने अपना सबसे क्यूट पार्टनर बताया है और लिखा है कि केवल लकी लोगों को ही रोमांस का मौका मिलता है।
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई और विडियो को शेयर किया है, जिसमें सभी ‘अखियों से गोली मारे’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों कार्तिक ने एक बच्ची का विडियो शेयर किया था, जिसमें वह बच्ची इसी गाने पर शानदार मूव्स देती नजर आ रही हैं और लोग इस विडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने और भी कई विडियो पोस्ट किए हैं, आप भी देखिए यहां।
बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक जहां चिंटू त्यागी के फनी किरदार में नजर आनेवाले हैं, वहीं अनन्या दिखेंगी तापस्या की भूमिका में और भूमि पेडनेकर वेदिका त्रिपाठी के रोल में होंगी। फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी पर बेस्ड है, जो कॉमिडी से भरपूर है। फिल्म 6 दिसम्बर को सिनेमाघरों में छा जाने को तैयार है।
Source: Entertainment