इंदौर में घर के बाहर बैठे गार्ड को गन पॉइंट पर लेकर डाका डाला, वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल

इंदौर
हथियारबंद बदमाशों ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बिल्डर के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। सनसनीखेज वारदात के दौरान बिल्डर के घर के बाहर तैनात दो निजी सुरक्षा गार्डों को डकैतों द्वारा बंधक बनाए जाने का सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र की कंचन विहार कॉलोनी में बिल्डर कैलाशचंद्र गोयल के घर में घुसकर पांच से छह बदमाशों ने इस वारदात का अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान डकैतों ने गोयल के घर के बाहर कुर्सियों पर बैठे दो निजी सुरक्षा गार्डों को बंदूक के बल पर धमकाया। इस दौरान बदमाशों ने एक सुरक्षा गार्ड से उसकी रायफल भी छीन ली। इसके बाद दोनों सुरक्षा गार्डों को घर के अंदर ले जाकर गोयल के परिवार के सदस्यों के साथ बंधक बना लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने डकैतों के हाथ लगे माल का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया लेकिन कहा कि इसमें नकदी और सोने के जेवरात भी शामिल हैं। वारदात के बाद फरार डकैतों की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान की जा रही है।

Source: Madhyapradesh