विधानासभा में बृजमोहन ने उठाया स्टेरॉयड इंजेक्शन व हैल्थ सप्लीमेंट्स का मुद्दा

रायपुर/27/11/2019/ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बॉडी स्टेरॉयड इंजेक्शन व हैल्थ सप्लीमेंट्स प्रोटीन पाउडर का मुद्दा विधानासभा में उठाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई नियम राज्य में नही है, जिसके चलते युवा इसका अधिकाधिक उपयोग करके अपनी सेहत बिगाड़ रहे है।
हमारे शहर रायपुर का युवा संदीप सिंह ठाकुर मौत के गाल में समा गया है।
ध्यानाकर्षण सूचना में बृजमोहन ने कहा की संदीप ने मुंबई के फिटनेस ट्रेनर निलेश परमार और सुमित राय चौधरी द्वारा बिना शारीरिक जांच एवं गलत अनुपात में शक्तिवर्धक दवाई की सेवन की सलाह लेकर उन्हीं से खरीद कर सेवन करने लगा , जिससे उनका स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब हो गया था।
बृजमोहन ने कहा कि युवाओं द्वारा लिए जा रहे सप्लीमेंट्स में कई प्रकार की धातुएं मिली हुई होती हैं। वह धातुएं शरीर को नुकसान करती हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक वह सप्लीमेंट्स खाद्य विभाग के अंतर्गत आयेगा या औषधि विभाग के अंतर्गत आयेगा यह भी नियम प्रदेश में नहीं है ।
उन्होंने कहा कि सेहत सेहत बनाने के लिए कई युवा सप्लीमेंट्स के भरोसे है। खाना बंद करके उनका पूरा शरीर बर्बाद हो रहा है । इसके बारे में हमको गंभीर होना पड़ेगा। अगर हम सदन से कुछ तय करेंगे तो मुझे लगता है कि केंद्र सरकार भी ठोस कदम उठाएगी।