कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म का पहला गाना ‘चंडीगढ़ में’ रिलीज कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस गाने की खूब चर्चा थी। इसे बादशाह और हार्डी संधू ने गाया है।
गाना ऐसा है कि सुनते ही पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे। ‘चंडीगढ़ में’ गाने को इस साल का पार्टी एंथम बताया जा रहा है। करीना से लेकर अक्षय, कियारा और दिलजीत की केमिस्ट्री के साथ-साथ उनके डांस मूव्स भी आपका दिल जीत लेंगे।
‘गुड न्यूज’ सरोगेसी पर आधारित है। इस फिल्म में करीना अक्षय के ऑपोजिट हैं तो कियारा दिलजीत के। यह इस साल 27 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। ट्रेलर तो रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया था और लोगों को भी खूब पसंद आया। कुछ ऐसा ही हाल इसके पहले गाने का भी है। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म रिलीज होने पर क्या कमाल दिखाती है।
Source: Entertainment