साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भाजपा को अविलंब कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए: कमलनाथ

भोपाल, 27 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को बार-बार देशभक्त बताकर उसको महिमामंडित करने वाली भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर पार्टी (भाजपा) को अविलंब कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी बात कही। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दिल से कभी माफ़ नहीं करने की बात कहने वाले (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी को अब लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में इसी बयान को दोहराने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को क़तई माफ़ नहीं करना चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश तो उन्हें इस बयान के लिए कभी भी माफ़ नहीं करेगा। भाजपा से देश अब यह जानना चाहता है कि वो गांधी जी के साथ है या गोडसे के साथ? उन्हें अब यह स्पष्ट करना चाहिये।’’ कमलनाथ ने आगे लिखा, ‘‘यदि वो (भाजपा) गांधी जी के साथ है तो गांधी जी के हत्यारे को महिमामंडित करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अविलंब भाजपा को करनी चाहिये।’’ वहीं संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बुधवार को कहा कि भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पार्टी को बताया है कि उन्होंने नाथूराम गोडसे का समर्थन नहीं किया और वह सिर्फ क्रांतिकारी उधम सिंह के बारे में बात कर रही थीं। जोशी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “प्रज्ञा ठाकुर के अनुसार उन्होंने नाथूराम गोडसे के बारे में या उनके समर्थन में कुछ नहीं कहा, वह जनरल डायर को जान से मारने वाले क्रांतिकारी उधम सिंह के बारे में बात कर रही थीं।”

Source: Madhyapradesh