भोपाल, 26 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश की कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार अमेरिका की तर्ज पर अपहरण जैसे संगीन अपराध होने पर मध्य प्रदेश की जनता को तुरंत अलर्ट करने के लिए एसएमएस भेजने की योजना शुरू करने पर काम कर रही है, ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने के साथ-साथ उनका जल्द से जल्द समाधान किया जा सके। मध्य प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य मंत्री पी सी शर्मा ने अपने विभाग का एक साल का ब्योरा देते हुए मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारी सरकार बच्चों एवं अन्य लोगों के अपहरण जैसे अपराध होने के बाद प्रदेश की जनता को तुरंत अलर्ट करने के लिए एसएमएस भेजेगी। हमारी सरकार इस योजना पर काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम ‘शक्ति’ रखा जाएगा और इसे एक मोबाइल कंपनी के सहयोग से सरकार जल्द ही लांच करेगी। शर्मा ने बताया कि इससे प्रदेश में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगने के साथ-साथ उनका जल्द से जल्द समाधान करने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा, इससे अन्य अपराधों को सुलझाने में भी सहायता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली वर्तमान में अमेरिका एवं भारत के तमिलनाडु में प्रचलित है। अपनी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नाबालिग बच्चियों से बलात्कार करने के सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने के बारे में निर्णय भी लिया है, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। शर्मा ने बताया, ‘‘इसके अलावा, हमारी सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने के इंतजाम भी कर लिये हैं। अदालत उन मामलों में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर सकती है, जो वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े हुए हों।’’
Source: Madhyapradesh