रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में गौशालाओं को अनुदान नही दिए जाने के विषय पर अपनी बात रखी।
इस विषय पर वरिष्ठ भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने ध्यानाकर्षण लगाया था।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गौशालाओं को अनुदान नहीं मिलने की वजह से गौशाला संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि शीघ्र से शीघ्र अनुदान जारी करे। साथ ही कहा कि चारा की कीमत भी अब 4 गुना बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर स्वयं गौशाला चलाते है। कई महीनों से वह अपने विधायकी के वेतन से गौशाला चला रहे है। उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस चर्चा के दौरान व्यक्तिगत कारणों की वजह से ननकीराम कंवर सदन में मौजूद नहीं हो पाए थे।