सानिया कब करेंगी कोर्ट पर वापसी? मिला जवाब

मुंबईभारतीय टेनिस खिलाड़ी ने गुरुवार को कहा कि जनवरी 2020 में होने वाले होबार्ट इंटरनैशनल टूर्नमेंट के जरिए वह मातृत्व अवकाश के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगी। तैतीस साल की सानिया ने पिछली बार अक्टूबर 2017 में चीन ओपन में भाग लिया था। वह होबार्ट इंटरनैशनल में विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज यूक्रेन की नाडिया किचेनोक के साथ जोड़ी बनाएंगी।

पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने वाली सानिया ने पिछले साल अक्टूबर में बेटे इजहान को जन्म दिया। सानिया ने कहा, ‘मैं होबार्ट में खेलूंगी, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलूंगी। मैं अगले महीने मुंबई में भी एक टूर्नमेंट (आईटीएफ महिला टूर्नमेंट) में खेलूंगी, हालांकि इस प्रतियोगिता में खेलना मेरी कलाई की चोट पर निर्भर करेगा लेकिन होबार्ट और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जरूर खेलूंगी।’

छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने कहा कि वह पूरी तरह फिट है। उन्होंने कहा, ‘जब आप मां बनते है तो बहुत सारे बदलाव होते हैं। आपकी दिनचर्या और नींद का तरीका बदल जाता है। मैं (अब) खुद को फिट महसूस कर रही हूं, मेरा शरीर अब वैसा ही है जहां यह मेरे बच्चे के जन्म से पहले हुआ करता था। मैंने छह-सात महीने पहले वापसी के बारे में सोचना शुरू किया।’

सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अमेरिका के राजीव राम के साथ मिश्रित युगल जोड़ी बनायेंगी। सानिया ने यहां नये टेनिस कोर्ट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि वह 2020 में तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक का टिकट पाने की कोशिश करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘मैंने तीन बार ओलिंपिक में हिस्सा लिया है और पिछली बार खराब किस्मत के कारण हम पदक नहीं जीत सके। मैं कोशिश करूंगी कि चौथी बार ओलिंपिक में भाग ले सकूं,ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी। मुझे ओलिंपिक से पहले तीन ग्रैंड स्लैम में खेलने का मौका मिलेगा यह मेरे लिए सप्ताह दर सप्ताह और दिन दर दिन की बात है।’

Source: Sports