रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान को साइन करना चाहते हैं। इस फिल्म को वह भूषण कुमार के साथ मिलकर बना रहे हैं। आनंद एल राय और भूषण कुमार के बीच पहले कुछ प्रॉजेक्ट्स को लेकर अनबन हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद दोनों ने साथ में काम करने का फैसला किया है। आनंद और भूषण मिलकर जो फिल्म बना रहे हैं उसमें वह सलमान को लेने का मन बना रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि सलमान इस फिल्म के लिए मानते हैं या नहीं क्योंकि अब सलमान फिल्मों को लेकर काफी चूज़ी हो गए हैं और जो फिल्म उन्हें क्रिएटिव तौर पर अच्छी लगती है उसे ही साइन करते हैं।
फिलहाल सलमान ‘दबंग 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह क्रिसमस के आसपास यानी 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर, अरबाज खान, माही गिल, प्रीति जिंटा और साउथ के स्टार किच्चा सुदीप हैं। इस फिल्म के अलावा सलमान प्रभुदेवा की फिल्म ‘राधे: इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड’ की शूटिंग भी कर रहे हैं, जो 2020 में रिलीज होगी।
Source: Entertainment