छत्तीसगढ़ में शतक पार कर चुके 3140 मतदाता,

रायपुर, । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में इस बार आयुवर्ग के हिसाब से भी चुनाव आयोग ने मतदाताओं की संख्या उपलब्ध कराई है। इसके तहत सर्वाधिक मतदाता 20 से 29 और 30-39 आयुवर्ग के हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उपलब्ध सूची के अनुसार 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाता 4,96,954, 20 से 29 आयु वर्ग के 53,95,283, 30 से 39 आयु वर्ग के 48,33,568, 40 से 59 आयु वर्ग के 35,11,208, 50 से 59 आयु वर्ग के 23,23,840, 60 से 69 आयुवर्ग के 12,70,422, 70 से 79 आयु वर्ग के 5,53,052 और 80 से ऊपर आयु वर्ग के 1,61,492 मतदाता हैं। इसी तरह 100 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के 3140 मतदाता हैं।
जारी अंतिम सूची अनुसार प्रदेश में कुल 1 करोड़ 85 लाख 45 हजार 819 मतदाता है। इसमें जिलों की बात करें तो सर्वाधिक 16 लाख 44 हजार 870 मतदाता रायपुर जिले में है, जबकि सबसे कम मतदाता वाला जिला नारायणपुर में कुल 82 हजार 448 मतदाता है।
वहीं सूचीनुसार क्रमश: रायपुर जिले में 1644870, बिलासपुर में 1473987, दुर्ग 1286888, जांजगीर-चांपा 1238610, उत्तर बस्तर कांकेर 520018, कबीरधाम 571281, कोण्डागांव 384272, कोरबा 836919, कोरिया 449368, गरियाबंद 422262, जशपुर 627118, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा 187343, धमतरी 592141, बेमेतरा 585143, बलरामपुर 490722, बलौदाबाजार-भाटापारा 1002764, बस्तर-जगदलपुर 548697, बालोद 635703, बीजापुर 160704, मुंगेली 514962, महासमुंद 786910, राजनांदगांव 1116395, रायगढ़ 1085627, सुकमा 178490, सरगुजा 588638 एवं सूरजपुर में कुल 533539 मतदाता हैं।