अमिताभ बच्चन यूं ही नहीं सदी के महानायक कहे जाते हैं। इस उम्र में भी वह जितनी मेहनत से फिल्म सेट्स पर काम कर रहे हैं, उसके लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अमिताभ खुद भी बता चुके हैं कि डॉक्टरों ने उन्हें काम न करने की सलाह दी है। अब अमिताभ ने खुद रिटायर होने की इच्छा जाहिर की है।
बता दें कि बिग बी ” की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे हैं। सफर की थकान उनकी बातों से साफ पता चल रही है। उन्होंने अपने ब्लॉग में अपनी फीलिंग्स जाहिर की। उन्होंने मनाली के लोगों से मिलने की खुशी भी जाहिर की। बिग बी ने लिखा कि ये लोग बहुत सादे और ईमानदार हैं। हम कभी भी इनकी बराबरी नहीं कर सकते हैं।
इसके बाद उन्होंने लिखा कि एक बार फिर से नई जगह, नए कमरे में ढलना है। ‘मुझे रिटायर हो जाना चाहिए। दिमाग कुछ और कर रहा है उंगलियां कुछ और, यह एक संदेश है।’ बता दें कि अमिताभ बच्चन ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ ही आयुष्मान खुराना स्टारर ‘गुलाबो सिताबो’ में भी व्यस्त हैं। इसके अलावा वह कई अन्य प्रॉजेक्ट्स में भी शामिल हैं।
Source: Entertainment